Skip to main content

Sadaat e Al Mahaz

6301108141_f081c96c9e_b



 

https://youtu.be/nhLgg9xlN2Y

हज़रत सैय्यदना अब्दुल्लाह अल महज़ रज़िअल्लाह तआला अन्हु
 अब्दुल्लाह है नाममहज़ है लक़ब

निसबत है इनको हसनो हुसैन से

ज़माने भर मे है ये शर्फ़ हासिल

सैय्यद हैं ये तरफ़ैन से

हज़रत सैय्यदना अब्दुल्लाह अल महज़ रज़िअल्लाह तआला अन्हु का लक़ब जो महज़ है उसकी वजह तस्मिया यूँ बयान है कि “महज़”के माईने होता है ख़ालिस, जिसमे किसी और चीज़ की मिलावट ना हो, बस ये माँ बाप के तरफ़ से फ़ातिमी थें, इसलिये इनका लक़ब “महज़”हुआ!

हज़रत सैय्यदना अब्दुल्लाह अल महज़ रज़िअल्लाह तआला अन्हु बहुत ही मुत्तक़ी परहेज़गार निहायत इबादतगुज़ार और सख़ी और बलन्द किरदार के मालिक थें और ये भी इनको अपने ख़ानदाने ज़ीवक़ार से विरासत मे मिला था और इसी के सबब आपको लोग “शैख़ बनु हाशिम” कहने लगे!

तरीख़ इब्ने ख़लदून “अ‍ल बिदाया वन निहाया” मे मरक़ूम है कि सन् एक सौ चव्वालीस हिजरी मे अब्बासी ख़लीफ़ा अबु जाफ़र मंसूर का काबे के रास्ते मे लोगों ने इस्तक़बाल किया जिनमे हज़रत अब्दुल्लाह अल महज़ रज़िअल्लाह तआला अन्हु भी थें, मन्सूर ने इन्हें अपने साथ दस्तरख़्वान पर बैठाया और फिर इनसे बड़ी तवज्जो से गुफ़्तगू की, उसने इनसे इनके दोनो बेटों हज़रत सैय्यदना मोहम्मद नफ़्से ज़किया और हज़रत सैय्यदना इब्राहीम रज़िअल्लाह तआला अन्हुमा (जो इसके मुख़ालिफ़ थे और ख़लाफ़त का दावा किया था) के मुताल्लिक़ दरयाफ़्त किया कि वो लोगों के साथ मेरे पास क्यों नही आएं? इसके जवाब मे हज़रत अब्दुल्लाह अल महज़ रज़िअल्लाह तआला अन्हु ने उसे बताया कि उन्हे नही मालूम की वो ख़ुदा के ज़मीन मे कहाँ हैं! मुआमला ये है कि मरवान अल हम्मार की हुकूमत के आख़ीर मे अहले हिजाज़ के एक जमात ने हज़रत मोहम्मद नफ़्से ज़किया रज़िअल्लाह तआला अन्हु की बैअत कर ली थी और उन्होंने मरवान को माज़ूल कर दिया था, और उनकी बैअत करने वालों मे ख़ुद अबु जाफ़र मन्सूर भी शामिल था और ये बात बनु अब्बास के तरफ़ ख़लाफ़त मुन्तक़िल होने से पहले की है! जब अबु जाफ़र मन्सूर ख़लीफ़ा बन गया तो हज़रत मोहम्मद नफ़्से ज़किया और उनके भाई हज़रत इब्राहीम से ख़ौफ़ज़दा हो गया क्योंकि उसको ये शुबह हो गया था कि ये दोनों उसके ख़िलाफ़ इसी तरह बग़ावत करेंगे जैसे उन्होंने मरवान अल हम्मार के ख़िलाफ़ बग़ावत किया था! मन्सूर ने जो वहम किया था उसमे वो फस गया और वो दोनों दूर दराज़ इलाकों मे रूह पोश रहे फिर जब हसन बिन यज़ीद ने इनके मुताल्लिक़ बताया तो वो फिर किसी दूसरी जगह रूहपोश हो गएं! हसन बिन यज़ीद मन्सूर के यहाँ इन दोनों के अदावत पर क़ायम रहा जबकी हैरत कि बात तो ये है की वो इन दोनों के पैरोकारों मे से था! मन्सूर ने हज़रत मोहम्मद नफ़्से ज़किया रज़िअल्लाह तआला अन्हु और आपके भाई हज़रत इब्राहीम को हासिल करने की हर तरीक़े से कोशिश किया मगर वो नाकाम रहा! जब उसने उनके वालिद हज़रत सैय्यदना अब्दुल्लाह अल महज़ रज़िअल्लाह तआला अन्हु से उनके मुताल्लिक़ पूछा तो उन्होंने क़सम खाकर कहा कि मुझे नही मालूम कि वो दोनों ख़ुदा की इस ज़मीन पर किस जगह चले गए हैं! मन्सूर ने जब सैय्यदना अब्दुल्लाह अल महज़ से इनके दोनों बेटों के तलाश के बारे मे इसरार किया तो आपको ग़ुस्सा आ गया और कहने लगे ख़ुदा की क़सम अगर वो दोनों मेरे पैरों के नीचे भी हों तो मै तुझे इसके मुताल्लिक़ नही बताऊंगा! मन्सूर ने गुस्सा होकर उनको क़ैद करने का हुक्म दे दिया और उनके ग़ुलामों और अमवालों को भी फ़रोख़्त करने का हुक्म दे दिया और वो तीन साल तक क़ैद ख़ाने मे रहें, और लोगों ने मन्सूर को मशवरह दिया कि वो सब बनु हसन मुजतबा को क़ैद करदे तो उसने वही किया! उसने हज़रत मोहम्मद नफ़्से ज़किया रज़िअल्लाह तआला अन्हु और उनके भाई हज़रत इब्राहीम रज़िअल्लाह तआला अन्हु की तलाश मे बड़ी जद्दो-जहेद किया जबकी दोनों अकसर सालों मे हज मे हाज़िर होते रहें, और दोनों अकसर अवक़ात मदीना मे रूह पोश हो जाते, इन दोनों के मुताल्लिक़ चुग़ल ख़ोरो मे किसी को पता न चला! वल्लाहुल हम्द और मन्सूर मदीना के नाएब को माज़ूल करता रहता और दूसरे को उसकी जगह नाएब मुक़र्रर करता और उन्हें उन दोनों को पकड़ने की तरग़ीब देता और उसने उन दोनों की तलाश मे अमवाल को ख़र्च किया और जो वो चहता था तक़दीर इलाही ने उसको उससे आजिज़ रखा!

मन्सूर के उमरा मे से एक अमीर अबुल असाकिर ख़ालिद बिन हस्सान ने हज़रत नफ़्से ज़किया और हज़रत इब्राहीम से मंसूर के मुक़ाबले मे इत्तिफ़ाक़ किया और उन्होंने एक हज मे सफ़ाह और मरवह के दरमियान मन्सूर को अचानक क़त्ल कर देने का इरादा किया तो हज़रत अब्दुल्लाह अल महज़ ने इन्हें इस ख़ित्तए ज़मीन के शर्फ़ के वजह से रोक दिया और मन्सूर को इसकी इत्तिला मिली और जिस अमीर ने उन दोनो कि मदद की थी उसका भी पता चल गया तो उसने उसे सज़ा दिया, फिर मन्सूर ने उस अमीर से पूछा कि तुम्हे किसने मुझे क़त्ल कर देने की बात से रोका? तो उसने कहा कि जनाब अब्दुल्लाह अल महज़ बिन सैय्यदना इमाम हसन मुसन्ना रज़िअल्लाह तआला अन्हु ने हमे इस बात से रोका था!

मन्सूर ने अपने साहिबे राय उमरा और वुज़रा से मशवरह लिया जो हज़रत अब्दुल्लाह अल महज़ के दोनों बेटो के मामले को जानते थे और उसने जासूसो और मुतलाशियो को शहरो मे भेजा, मगर इन्हें उनदोनो के मुताल्लिक़ कोई ख़बर नही मिली और इनको उनका कोई नामो निशान ना मिला और अल्लाह अपने अम्र पर ग़ालिब है!

हज़रत मोहम्मद नफ़्से ज़किया ने अपनी वालिदा से आकर कहा कि “ऐ मेरी वालिदा मोहतरमा मुझसे अब अपने वालिद और चचाओं का ये हाल नही देखा जाता है, मैने इरादा किया है कि मै अपना हाथ उन लोगों के हाथो पर रख दूँ ताकि अपने अहल को आराम दे सकूँ (आप अपने आपको खलीफ़ा मन्सूर के हवाले करने की बात सोच रहे थे ) तो इनकी वालिदा क़ैदख़ाने के तरफ़ गईं और जनाब अब्दुल्लाह अल महज़ के सामने वो बातें पेश किया जो आपके बेटे इमाम मोहम्मद नफ़्से ज़किया ने आपसे कही थी, इसको सुनकर जनाब अब्दुल्लाह कहने लगे, नही ये कोई इज़्ज़त की बात नही है, बल्कि हम इसके मामले मे सब्र करेंगे, शायद अल्लाह तआला इसके हाथो भलाई का दरवाज़ा खोल दे, हम अल्लाह तआला के फ़ज़ल से कुशादगी हासिल करेंगे चाहे वो हम पर कुशादगी करे या तंगी करे और इस मामले मे सबने एक दूसरे कि मदद की!

सन् एक सौ चव्वालीस हिजरी मे ख़ानवाद-ए-हसन मुजतबा पर बहुत ज़ुल्मो सितम ढाया गया! इस साल आले हसन मुजतबा को मदीना के क़ैद ख़ाने से इराक़ के क़ैद ख़ाने मे मुन्तक़िल किया गया और इनके पाँओ मे बेड़ियाँ और गर्दनों मे तौक़ पड़े हुए थे और अबु जाफ़र मनसूर के हुक्म से इन्हें बेड़ियाँ डालने की इब्तिदा रब्ज़ह से हुई! उसने आले सैय्यदना हसन मुजतबा के साथ साथ मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह उसमानी को भी तकलीफ़ दिया जो हज़रत अब्दुल्लाह अल महज़ रज़िअल्लाह तआला अन्हु के माँ जाया भाई थे और इनकी बेटी इब्राहीम बिन अब्दुल्लाह अल महज़ रज़िअल्लाह तआला अन्हु को बियाही थी और थोड़े दिनों से हामला थीं! ख़लीफ़ा मन्सूर ने मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह उसमानी को बुलाकर कहा कि अगर तू मुझसे फ़रेब ना करे तो मैने तलाक़ और अताक़ की क़सम खाई है, और ये तेरी बेटी हामला है, और अगर वो अपने ख़ाविन्द से हामला हुई है तो तुझे इसके मुताल्लिक़ इल्म होगा और अगर वो किसी और से हामला हुई है तो तू दय्यूस है! हज़रत अब्दुल्लाह बिन उसमानी ने उसे ऐसा जवाब दिया जिसने उसे बुरा फ़रोख़्ताँ कर दिया, बस उसने मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह के कपड़े उतरवाए, तो उनका जिस्म चाँदी के तरह शफ़्फ़ाफ़ था, फिर मन्सूर ने अपने सामने उन्हें डेढ़ सौ कोड़े मरवाए जिनमे से तीस कोड़े उनके सर पर मारे जिनमे से एक उनके आँख पर लगा जिससे वो फूट गई! फिर उसने उन्हें क़ैद ख़ाने मे भेज दिया और वो मार की निलाहट और जिल्द के ऊपर ख़ून जम जाने से एक सियाह फ़ाम ग़ुलाम की तरह हो गए, उनको उनके माँ जाया भाई हज़रत अब्दुल्लाह अल महज़ के पहलू मे बिठा दिया गया, हज़रत मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह उसमानी ने पानी माँगा लेकिन किसी ने उन्हें मन्सूर के ख़ौफ़ से पानी पिलाने की जसारत ना किया हत्ता कि एक ख़ुरासानी ने उन्हें पानी पिलाया जो उन जल्लादों मे से एक था जो उनपर मुसल्लत किया गया था! फिर मन्सूर अपने हौंदज पर सवार हुआ और उन्हें तंग महमलों मे सवार किया गया और ये बेड़ियों मे जकड़े हुए थें और तौक़ भी पहने हुए थें! मन्सूर अपने हौंदज मे उनके पास से गुज़रा तो अब्दुल्लाह अल महज़ बिन हसन मुसन्ना बिन इमाम हसन रज़िअल्लाह तआला अन्हु ने उसे आवाज़ दी, “ऐ अबु जाफ़र मन्सूर क़सम ब ख़ुदा हमने मारकऐ बद्र मे तुम्हारे क़ैदियों से ये सुलूक़ नही किया था, जो तुम हम लोगों के साथ कर रहे हो और इस बात से मन्सूर को ज़लील कर दिया और ये बात उसे गिरआँ गुज़री और उसने उनसे ऐराज़ किया और जब वो इराक़ पहुँचे तो उन्हें हाश्मिया मे क़ैद कर दिया गया और उनमे मोहम्मद बिन इब्राहीम बिन अब्दुल्लाह अल महज़ भी थे जो बहुत ख़ूबसूरत जवान थे, लोग उनके हुस्न जमाल को देखते रहते थे, और उन्हें ज़र्द दयाबाज कहते थे! मन्सूर ने उन्हें अपने सामने बुलाया और कहा कि मै तुझे ऐसे क़त्ल करुंगा कि मैने किसी को ऐसे क़त्ल न किया होगा, फिर उन्हें दो सुतूनो के दर्मियान लटका दिया गया और उन्हें बन्द कर दिया (यानी चुन्वा दिया गया) तो उन्हें उसमे शहादत हासिल हुई! बस मन्सूर पर अल्लाह की लानत हो जिसका वो मुसतहक़ है, और आले हसन मे से बहुत से लोगों ने क़ैद ख़ाने मे शहादत का जाम नोश फ़रमाया हत्ता कि मन्सूर के मरने के बाद उन्हें क़ैद ख़ाने से रिहाई मिली! क़ैद ख़ाने मे हलाक होने वालों मे हज़रत सैय्यदना अब्दुल्लाह अल महज़ बिन इमाम हसन मुसन्ना बिन इमाम हसन अलैहिस्सलाम भी थे और इनको बान्ध कर शहीद किया गया था, और इनके साथ इनके भाई इब्राहीम अल ग़मर बिन हसन मुसन्ना और हसन मुसल्लस बिन हसन मुसन्ना भी शहीद कर दिये गएं! क़ैद ख़ाने मे से कम ही लोग क़ैद से बाहर निकल पाए, मन्सूर ने उन्हें ऐसे क़ैद ख़ाने मे रखा था कि जिसमे वो अज़ान तक ना सुन पाते थे, और उन्हें सिर्फ़ तिलावत से नमाज़ का वक़्त मालूम होता था!

अहले ख़ुरासान ने मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह उसमानी के बारे मे सिफ़ारिश भेजा तो मन्सूर ने उनके मुताल्लिक़ हुक्म दिया कि उन्हें क़त्ल करके उनका सर अहले ख़ुरासान के पास भेज दिया जाए फिर उसके हुक्म की तामील हुई!

हज़रत मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह बिन अमरू बिन उसमान ग़नी रज़िअल्लाह तआला अन्हु की माँ सैय्यदा फ़ातिमा सुग़रा बिंत सैय्यदना इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम थी (हज़रत सैय्यदा फातिमा सुग़रा की पहली शादी हज़रत सैय्यदना इमाम हसन मुसन्ना बिन इमाम हसन अलैहिस्सलाम से हुई थी) जब हज़रत सैय्यदना इमाम हसन मुसन्ना रज़िअल्लाह तआला अन्हु का विसाल हो गया तो सैय्यदा फ़ातिमा सुग़रा का दूसरा निकाह हज़रत अब्दुल्लाह बिन अमरू बिन उसमान ग़नी रज़िअल्लाह तआला अन्हु से हुआ और इसीलिये हज़रत अब्दुल्लाह अल महज़ बिन हज़रत हसन मुसन्ना और हज़रत मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह के बीच माँ जाया भाई का रिश्ता था! मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह उसमानी रज़िअल्लाहु तआला अन्हु की बेटी रूक़य्या हज़रत सैय्यदना इब्राहीम बिन सैय्यदना अब्दुल्लाह अल महज़ रज़िअल्लाह तआला अन्हु की बीवी थीं!

https://youtu.be/ETIbFTrgiBM


Zikr e Aulad Hazrat Abdullah Almaz (R.A.)



  1. Hazrat Muhammed al-Zaki (R.A)

  2. Hazrat Ibrahim Shaheed Bakhmiri (R.A)

  3. Hazrat Musa al Jaun (R.A)

  4. Hazrat Idris (R.A) (Al-Maghribi) 

  5. Hazrat Yahaya (R.A)

  6. Hazrat Suleman (R.A)




[wpvideo YE9HCSPI]

Zikr e Aulad Hazrat Muhammed al-Zaki (R.A) 


Wives and Children:
1) Umme Salama bint. Muḥammad ibn. al-Ḥasan  al muthana a.s ibn al-Ḥasan al mujtaba a.s ibn. Hazrat Alī a.s ibn. Abī Ṭālib a.s . Aap se paanch  bacche tawallud huwe: teen shahzade Hazrat ʿAbdallāh, jinka laqab al-Ashtar tha, ʿhazrat Alī, aur hazrat al-Ḥasan; aur do shahzadiya'n, Hazrat Fāṭima aur Hazrat Zaynab hui'n.
2) Fākhita bint. Fulayḥ ibn. Muḥammad ibn. al-Mundhir ibn. al-Zubayr ibn. al-ʿAwwām,
jinse ek sahabzade tawallud huwe jinka naam hazrat Qasim(Ṭāhir) hai.
3) Ḥafṣa bint. Imrān ibn. Ibrāhīm ibn. Muḥammad ibn. Ṭalḥa ibn. ʿUbaydallāh.
According to one source Muḥammad was her third husband and after him she married another husband, but other sources do not mention Muḥammad as one of her husbands.
4) Aap ne apne akhd mein do Bandiya"n bhi liya tha ek se Hazrat Ibrāhīm huwe.
5) Aur Ek Bandi se, Hazrat Al-Ḥasan huwe.

[wpvideo 3Nrcdqu8]

  1. Hazrat Syed Abdullah Shah Ghazi (R.A) : Aap ki gyarwi pusht mein Hindal Wali Fateh Kada wa Manikpur                                                                                    Ct6bDljVMAAm0LrHazrat Sarkar Ameer Kabir Syed Muhammad Qutbuddin Madni r.a  tawallud huwe aur Sadaat e Qutbiya Barre Sagheer Hind o Pak aap ki aulado'n mein hai'n.  Misr aur Khurasaan ke Sadaat e Ashtari aap ki aulado'n mein hai'n. Ghazni Bukhara aur Kabul mein bhi aap ki aulade'n maujood hai'n

  2. Hazrat Hasan al Ashtar (Misri Shah Ghazi) R.A : Aap apne bhai hazrat abdullah shah ghazi r.a ke sath sindh mein lawald shahid huw'e.

  3. Hazrat Ali R.A : Aapne Jaffar al Mansur ke khilaf Misr mein khurooj kiya jahan zalimon ne aap ko qaid karke Irāq ke hashmiya mein Manṣūr ke qaidkhane mein daaldiya jahan aap ko shahdat naseeb hui.

  4. Hazrat Qasim R.A : (Aap ke sabab he aap ke walid Hazrat Imam Nafs e Zakiya A.s ki kunniyat Abul Qasim thi.) Aap ki auladon mein Royal Family of Morocco hai"n.


Coat of arms of Morocco.svg

      5.Hazrat Al Hasan R.A : Aap Jang e Fakhkh mein shaheed hogaye'n.

     6. Hazrat Ibrahim R.A :Al-Zubayrī, Nasab Quraysh, 54; for a brief history of Ibrāhīm             b. Muḥammad, see Ibn ʿInaba, ʿUmda, 106.

 


Zikr e Aulad Hazrat Ibrahim Shaheed Bakhmiri (R.A)



  1. Hazrat Hasan R.A : Banu Lais al azraq aur Sahib khanam azraq jinka laqab jazrees tha inki nasal se the'n.

  2. Hazrat Muhammad R.A (Zarddeyabaaj) :Aap ko Jaffar al Mansur ne Iraq mein zinda chunwa diya .



Zikr e Aulad Hazrat Musa al Jaun (R.A) :



  1. Hazrat Abdullah Saleh R.A : Sadaat geelan aur hamdaan aap ki auladon mein hai'n.Hazrat Shaikh Syed Abdul Qadir jeelani r.a aap ki auladon mein hai'n. Royal Jordan Family bhi inki auladon mein hai'n.


Coat of arms of Jordan.svg

2. Hazrat Ibrahim R.A : Aap ki aulad mein Yusuf ahsar the'n unki kunniyat abu zahaaq thi .Banu Hamid inhi ki nasal se hai'n.


Zikr e Aulad Hazrat Idris (R.A) (Al-Maghribi) :


 Hazrat Idrees bin almahaz a.s Haroon rasheed ke ahed mein jazaer maghrib mein hukmaran the. Aap ki aulade'n jabalqa aur undulus ke baadshah guzre hai'n. Unhi mein Idrees bin Askari, Yahya bin Nasiruddin raabtiyah ke Ameer ul umra aur Ali bin Jamood bin Maimoon bin Ahmad bin Abdullah bin Amr bin Idrees bin Hazrat Abdullah Al mahaz jabalqa ke baadshah the'n. Mulk Ma'ood bin Ibraheem bin Muhammad bin Abulqasim bin Hazrat Idrees bin Hazrat Abdullah Al mahaz jazaer e maghrib mein waqe basrah ke baadshah the'n. Hazrat Idrees r.a ki Silsila e Aulad mein aapke ham naam Hazrat  Muhammad Idrees maghribi r.a Maqam Fes Maghrib se Hindustan tashreef laaye'n Aur mukhtalif maqamaat se hote huwe shaher banda u.p tashreef laaye'n . Nawab Banda ke ghar ab tak aulaad na thi aapke dua se use farzande nareena (beta) paida hua nawab Banda aapka mautqid hua aur aapko ek badi jaedad Banda mein ata kiya aur khankah aur masjid tameer karai jahan aap apni aalo aulad ke sath jalwa afroz hue. Aapka mazaar pur anwar Maghribi daira gularnaka Banda mein marja e khalayak khaas o aam hai.

Shaykh Muhammad Al-Yaqoubi.JPG

Senussi Royal Crest.png


Zikr e Aulad Hazrat Yahaya (R.A) :


Hazrat Yahya bin Hazrat Abdullah Al mahaz Delum ke Baadshah the'n Haroon rasheed ki qaed mein wafaat paai. Aapki nasl Madeena aur Maghrib mein maujood hai.


Zikr e Aulad Hazrat Suleman (R.A):


Hazrat Suleman bin Hazrat Abdullah Al mahaz r.a ke sahabzade Ibrahim deyarbarez/ peeraze ke baadshah the'n aapki aulade'n wahi'n muqeem hai'n.Aap Jang e Fakkah mein shahid hogaye the'n.


Shajra e Nasab Sadaat Hasani/Alvi :




The Alaouites, Kings of Morocco, are also descended from the other brother Hasan ibn Ali through Al Hassan Addakhi



Genealogoical chart of the descent from the Prophet of the Idrisid dynasty, rulers of Fez and Morocco, Kings of Tunis, and the Senussi dynasty, founders and heads of the Libyan Senussi Order and Kings of Libya are also descended from the other brother Hasan ibn Ali through Al Hassan Addakhil.



 

Aulad_E_Imam_Hasan(A.S.)_Qabal_Aur_Baade_Az_Karbala

Comments

Popular posts from this blog

Hadith Jhoot Bolne Walo Par

  *بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ* *اَللّٰهُمَّ صَلِّ عَلٰى سَيِّدِنَا وَ مَوْلَانَا مُحَمَّدٍ وَّ عَلٰى اٰلَهٖ وَ اَصْحَابِهٖ وَ عَلىٰ سَيِّدِنَا وَ مُرْشِدِنَا وَ مَحْبُوْبِناَ حَضْرَتِ رَاجْشَاهِ السُّونْدَهَوِيِّ وَ بَارِكْ وَ سَلِّمْ۞* Al-Qur’an:-“Beshak Jhoot Bolne Walo Par Allah Ki Laanat Hai.  Reference  (Surah Aal-e-Imran 3:61) Hadees No:- 1 “Nabi-e-Kareem (ﷺ) Farmate Hai:-“Jhoot Se Bacho! Bilashuba Jhoot Gunah Ki Taraf Le Jata Hai,Aur Gunah Jahannum Me Pahunchaane Wala Hai.”  Reference  (Sunan Abi Dawud 4989-Sahih) Hadees No:- 2 “Bahut Saare Log Muh Ke Bal Jahannum Me Phenk Diye Jaayenge, Sirf Apni Zuban (Jhooth) Ki Wajah Se.  Reference  (Tirmizi Shareef) Hadees No:- 3 “Nabi-e-Kareem (ﷺ) Farmate hai:- “Main Zamanat Deta Hu Jannat ke Darmiyaan 1 Ghar ki, Us Shaksh Ko Jo Mazak Me Bhi Jhoot Na Bole.”  Reference  (Sunan Abu Dawood 4800) Hadees No:- 5 “Laanat Aur Halaqat Hai Us Shaksh Ke Liye Jo Logo Ko Hasane Ke Liye Jhoot...

JERUSALEM AND UMAR IBN AL-KHATTAB (RA)

Jerusalem is a city holy to the three largest monotheistic faiths – Islam, Judaism, and Christianity. Because of its history that spans thousands of years, it goes by many names: Jerusalem, al-Quds, Yerushaláyim, Aelia, and more, all reflecting its diverse heritage. It is a city that numerous Muslim prophets called home, from Sulayman and Dawood to Isa (Jesus), may Allah be pleased with them. During the Prophet Muhammad ﷺ’s life, he made a miraculous journey in one night from Makkah to Jerusalem and then from Jerusalem to Heaven – the Isra’ and Mi’raj. During his life, however, Jerusalem never came under Muslim political control. That would change during the caliphate of Umar ibn al-Khattab, the second caliph of Islam. Into Syria During Muhammad ﷺ’s life, the Byzantine Empire made clear its desire to eliminate the new Muslim religion growing on its southern borders. The Expedition of Tabuk thus commenced in October 630, with Muhammad ﷺleading an army of 30,000 people to the border with...

Waqia e Al-Harrah

THE BATTLE OF HARRAH (27 Zilhajj, 63 Hijri). The Battle of al-Harrah is a battle fought at al-Harrah in 683 CE, (27 Zilhajj, 63 Hijri) then lying to the northeast of Medina. The battle was fought against the armies of Yazid ibn Muawiyah by Abdullah ibn Zubayr and his allies, the people of Medina and several notable Sahabas, many of whom were killed in the battle. It is the second most infamous battle during the reign of Yazid bin Muawiyah, the 2nd Umayyad Caliph. When Yazid ibn Muawiyah became Umayyad Caliph in 680 CE he faced two major crises. First was the dissent of Husayn ibn Ali and the other was the revolt of Abdullah ibn Zubayr. Husayn ibn Ali rejected the legitimacy of Yazid ibn Muawiyah as Caliph, which ultimately led to his death in the Battle of Karbala on October 10, 680. This event further deepened the schism between Sunni and Shia denominations. After killing of Husayn ibn Ali that Abdullah ibn Zubayr, the hero of the Battle of Sufetula which was fought in 647 against the...